उत्तर प्रदेश

कांवड़िये को गंगा में डूबने से बचाया 

ऋषिकेश

त्रिवेणीघाट पर स्नान करते समय फरीदाबाद का एक कांवड़िया डूबने लगा। जल पुलिस के जवानों ने गंगा के तेज बहाव से निकालकर उसकी जान बचाई। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को 10 कांवड़ियों का दल गंगा जल लेने के लिए ऋषिकेश पहुंचा। इस दौरान दोपहर बाद यह लोग त्रिवेणीघाट पर स्नान के लिए गंगा में उतर गए। इसी बीच उनमें से एक युवक गहरे पानी में आकर डूबने लगा। इससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई। घाट पर मौजूद जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवानों ने युवक का 30 मीटर दूर तक पीछा कर पानी से सुरक्षित निकाल लिया। युवक की पहचान गौरव पुत्र नारायण बंसल निवासी मोहल्ला बस्सापाड़ा, ओल्ड फरीदाबाद के रूप में हुई है। टीम में हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, धर्मवीर नेगी, अनिल चौधरी, नवीन भट्ट आदि शामिल रहे।