उत्तराखण्ड

 राशन की दुकानों में अगले माह तक आनलाइन लेन-देन

देहरादून…….

प्रदेश की 1809 राशन की दुकानों में आनलाइन लेन-देन अगले माह से शुरू होने के आसार हैं। इस काम को अंजाम दे रही कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बेसिल) को इस संबंध में सरकार ने निर्देश दिए हैं।
राज्य में राशन की कुल 9225 दुकानों में से 1809 दुकानें के आटोमेशन का बंद पड़ा काम अब प्रारंभ हो चुका है। दरअसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी राशन की दुकानों का आटोमेशन किया जाना है। इनमें से 7416 दुकानों का आटोमेशन पूरा हो चुका है और इनमें आनलाइन लेन-देन प्रारंभ हो चुका है। दूरदराज के क्षेत्रों में आटोमेशन से वंचित 1809 राशन की दुकानों के आटोमेशन का काम पहले कामन सर्विस सेंटर सीएससी-एसपीवी) को सौंपा गया था। ये एजेंसी इन दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर के तौर पर विकसित कर रही थी।
बाद में कंपनी के हाथ खड़े करने के बाद सरकार सीएससी-एसपीवी के साथ अनुबंध निरस्त कर चुकी है। जिस दर पर सीएससी-एसपीवी काम कर रही थी, उसी दर पर यह कार्य अब बेसिल के माध्यम से कराया जा रहा है। शासन के सूत्रों के मुताबिक बेसिल को यह कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया है।