विधायक रवि बहादुर ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाट्न
हरिद्वार
ग्राम बौंगला स्थितो राइस मिल मैदान में क्षेत्र के युवाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। हार जीत खेल का हिस्सा है। हार होने पर घबराना नहीं चाहिए। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में अपना समय देना चाहिए। खेल शरीर को मजबूत बनाते है। बौंग्ला क्लब के अध्यक्ष अभिमन्यु चौहान ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से लगातार टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में सलेमपुर, बौंगला, रोहालकी, खुब्बनपुर, सीतापुर, पंजनहेड़ी, बहादराबाद, अलीपुर आदि 16 टीम प्रतिभाग करती हैं। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य आसपास के गांव के युवाओं को खेलकूद के माध्यम से एकजुट करना है। जिसमे सभी धर्म, जाति के युवा शामिल होते हैं और भाईचारे का संदेश देते हैं। इस अवसर पर अक्षय चौहान, केतन चौहान, लक्ष्य चौहान, जोनी राजौर, शुभम बर्मन, मोनित चौहान, गौरव चौहान आदि उपस्थित थे।