कल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
नई टिहरी
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम की थीम पर केंद्रीय विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाऐगी। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी के प्राचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल ने देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी के अलावा केंद्रीय विद्यालय सौड़-खांड, जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल सहित सीबीएसई से संबद्ध जिले के 17 स्कूलों की कक्षा नौ से 12 तक के करीब 100 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। बताया प्रतियोगिता सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ पांच विजेताओं को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स भेंट की जाएगी।