लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए पूरे संसाधन झोंक दिए
जयपुर
गोवंश में फैल रहे लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग ने अपने पूरे संसाधन झोंक दिए हैं। एक ओर जहां अधिकारियों व कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं वहीं दूसरी ओर काम में लापरवाही बरतने वालेकार्मिकों पर एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है।
विभाग ने सिरोही जिले केे दो कार्मिकों को राजकार्य में लापरवाही बरतने और आदेशों की अवहेलना करने के कारण एपीओ कर दिया है। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के कनिष्ठ सहायक प्रकाश मीणा और जिला आरोग्य पशु चिकित्सा के पशुधन सहायक नरसीराम को एपीओ किया गया है। दोनों कार्मिकों को अब निदेशालय में हाजिरी देनी होगी। विभाग की शासन सचिव कश्मी कौर ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
55 कार्मिकों को अधिक संक्रमण वाले जिलों में लगाया
गोवंश में फैल रहे लम्पी वायरस को देखते हुए पशुपालन विभाग ने 55 कार्मिकों को अधिक संक्रमण वाले जिलों में लगाया है। इन कार्मिकों को अस्थाई तौर पर अन्य जिलों में भेजा गया है। विभाग ने सिरोही और जोधपुर में 8-8 पशुधन सहायक, श्रीगंगानगर में 10, बाड़मेर में 8, जैसलमेर में 8 और जालौर में 13 कार्मिक लगाए गए हैं। इसके साथ ही दौसा, अलवर, धौलपुर, करौली और भरतपुर में भी कार्मिक लगाए गए हैं।