शहीद दुर्गा मल्ल पर डाक टिकट जारी, राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून
उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) गुरमीत सिंह ने आजाद हिंद फौज के सेनानी शहीद दुर्गा मल्ल पर जारी डाक टिकट का लोकार्पण किया और उन्हें अपने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में आकर अमर शहीद दुर्गा मल्ल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और अपने संबोधन में दुर्गा मल्ल के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 में देश के सभी राज्य में सर्वश्रेठ बनाने का संकल्प लें और उत्तराखंड के वीरों की परंपरा को आगे बढ़ाएं, आजाद भारत को दिशा देने का काम करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के संदर्भ में कहा है कि 21वीं सदी के तीसरे दशक उत्तराखंड का होगा, लेकिन को खाली स्थान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक विनोद चमोली, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा प्रभा शाह आदि मौजूद थे।