सीओ रानीखेत ने ली व्यापारियों व विभिन्न संगठनों की बैठक
अल्मोड़ा
पुलिस सीओ रानीखेत टीआर वर्मा ने रिपोर्टिंग चौकी भिकियासैंण में व्यापारियों व विभिन्न संगठनों की बैठक ली। रविवार को बैठक में सीओ ने गौरा शक्ति एप, ईएफआईआर, बाहरी मजदूरों, फेरी करने वाले लोगों का सत्यापन, यातायात नियमों का पालन आदि से सबंधित जानकारी दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने, बडियाली बाजार में स्पीड व्रेकर बनाने, दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा आदि बनाने की मांग की। यहां चौकी प्रभारी एमएम जोशी, एसआई विजय रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष दरबान बिष्ट, देवगिरी, गोपाल बिष्ट, बालमनाथ, नरेंद्र सिंह, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।