नई सुरक्षा दीवार बनाकर किया जाए मलबा डंप
श्रीनगर गढ़वाल
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर छात्र संघ के विवि प्रतिनिधि अमन पंवार ने चौरास परिसर में स्टेडियम निर्माण के लिए डंप किए जा रहे रेलवे लाइन के मलबे को डालने के लिए पूर्व में क्षतिग्रस्त दीवार के बाहर की ओर नई दीवार बनाए जाने की मांग की है। कहा जिस दीवार में वर्तमान में मलबा डाला जा रहा है वह क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिससे जिससे भविष्य में बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। कहा यह दीवार मलबे के भार को सहन करने योग्य नहीं है। बावजूद जबरन इस पर मलबा डंप किया जा रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने कुलपति को ज्ञापन दिया है।