विदेश

मोदी व बाइडेन मिलेंगे क्वाड देशों की बैठक में

नई दिल्ली……

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को क्वाड नेताओं की पहली वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन और जापान के उनके समकक्ष योशिहिदे सुगा भी शामिल होंगे। बता दें कि क्वाड फ्रेमवर्क के नेताओं की ये पहली मीटिंग है। माना जा रहा है कि क्वाड की पहली वर्चुअल मीटिंग में चारों नेता क्षेत्रीय के साथ वैश्विक मुद्दों पर अपने साझा हितों की चर्चा कर सकते हैं और सहयोग के लिए व्यावहारिक क्षेत्रों पर विचार विमर्श कर सकते हैं, जिसमें मुक्त और समावेशी हिंद प्रशांत क्षेत्र भी शामिल है। समिट के जरिए चारों नेताओं को वर्तमान चुनौतियों पर भी बात करने का मौका मिलेगा, जिसमें निर्बाध आपूर्ति, इमर्जिंग और महत्वपूर्ण तकनीक के साथ मैरिटाइम सुरक्षा और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दे शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक क्वाड नेता कोरोना वायरस महामारी की चुनौती से निपटने के वर्तमान प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे और हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित, सस्ते और समान रूप से वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए साझे रूप से सहयोग पर भी विचार कर सकते हैं।