पायल रोहतगी ने बताया अपना सबसे बड़ा दुख
टीवी कलाकार पायल रोहतगी ने अपना सबसे बड़ा दुख लोगों को सामने रखा। उन्होंने इमोशनल होकर बताया कि वह कभी मां नहीं बन सकतीं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया पिछले 12 सालों से वह संग्राम सिंह के साथ घर बसाने की इच्छा रख रही हैं, लेकिन शादी न करने के पीछे की एक सबसे बड़ी वजह ये ही है। पायल रोहतगी ने बताया कि पिछले 5 सालों से वह मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह कंसीव नहीं कर सकीं। सरोगेसी को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि जब वह डॉक्टर्स से मिली तो उन्हें ऑन रिकॉर्ड शादीशुदा होने के दस्तावेज चाहिए थे, क्योंकि वो लिव इन स्वीकार नहीं करते।
पायल रोहतगी बात करते हुए भावुक हो गईं। पायल को रोता देख अंजलि अरोड़ा और सायशा शिंदे वहां पहुंचे और रोने का कारण पूछने लगे। कंटेस्टेंट्स के सामने फिर वह अपने आंसू रोक नहीं पाईं। सायशा की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा कि आपने बोला न संग्राम ने आपको कुछ बोला हैं। यहीं वजह है कि हमने अब तक शादी नहीं की। (