उत्तराखण्ड

बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

रुड़की

पुलिस ने ऊर्जा निगम के अवर अभियंता की तहरीर पर कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे 9 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ऊर्जा निगम के अवर अभियंता योगेंद्र सिंह रावत ने तहरीर देकर बताया धनोरा में एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर ऊर्जा निगम की टीम ने छापा मारकर एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे 9 लोगों को मौके से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने अवर अभियंता योगेंद्र सिंह रावत की तहरीर पर पूरन चंद ,अर्जुन, धर्मेंद्र, शेर सिंह, राजू,पवन, सोनू, राज कुमार, प्रमोद, निवासी धनोरा सहित 9 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।