उत्तराखण्डमुख्य समाचार

फांसी के फंदे पर झूलकर छात्र ने दी जान

हरिद्वार। लालढांग। 12वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है। गांव रसूलपुर निवासी शिवलाल की किराना की दुकान है। सोमवार को वह अपनी दुकान पर थे। परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से घर से बाहर गए थे। कुछ देर बाद जब परिवार के अन्य सदस्य घर लौटकर आए तो मोहित (18) का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। परिजन ने शव को नीचे उतारा। सूचना पर चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया कि मोहित 12वीं का छात्र था। आत्महत्या की वजह का पुलिस पता लगा रही है।