ऑटो रिक्शा से बैटरी चोरी, रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर
अज्ञात चोर घर के सामने खड़े ऑटो रिक्शा से बैटरी चोरी कर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पैगा चौकी क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा पार का मझरा निवासी प्रशांत पुत्र सुरेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 21 दिसंबर की रात उसका ऑटो घर के सामने खड़ा था। इस दौरान चोर उसके ऑटो से बैटरी चोरी कर ले गए। उसने एक कार सवार व्यक्ति को बैटरी चोरी कर ले जाते देखा है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।