फरार आरोपियों के घर कुर्की नोटिस लगाए
रुड़की
कई माह से मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घरों पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। उसके बाद आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। सिकरौढ़ा गांव में जनवरी माह में दो पक्षों के बीच विवाद के चलते मारपीट हुई थी। एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही शुरू कर दी। मारपीट के आरोपी तभी से घरों से फरार चल रहे थे। फरार आरोपियों के 10 मार्च को गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए थे। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आए। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के घर कुर्की के नोटिस चस्पा किए गए। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि फरार आरोपी शाबान, मुर्तजा, असलम निवासी सिकरोढ़ा के घर मुनादी कराते हुए 82 सीआरपीसी की धारा में कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किए गए हैं। इसके बाद आगे कुर्की की जाएगी।