मुख्य समाचार

चार वर्षों से नियुक्ति की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे वन दारोगा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी

देहरादून

पिछले चार वर्षों से नियुक्ति की मांग को लेकर दर दर की ठोकरें खा रहे वन दारोगा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस वर्ष के अंत तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिली तो आर-पार के आंदोलन किया जायेगा। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभ्यर्थी अभिषेक सजवाण ने कहा है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2019 में इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के निर्देशों को अनुसरण करते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 16 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक 18 पालियों में राज्य के कुछ गिने-चुने केन्द्रों में कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा को सम्पन्न करवाया था। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी 2022 को आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था तथा भर्ती प्रक्रिया को जारी रखते हुए 28 जून व 29 जून 2022 को आयोग ने इसकी शारीरिक परीक्षा करवाई जो कि 25 किलोमीटर की थी। उन्होंने कहा कि इसमें महिला अभ्यर्थी भी थी जिनकी बायोलॉजीकल स्थिति सदैव एक जैसी नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 में आयोग द्वारा शारीरिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षा के दौरान आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष एस राजू के द्वारा अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का अवलोकन करने पर उन्हें केवल आठ अभ्यर्थियों के ऊपर आशंका हुई तो उन्होंने उनके लॉग इन बिहेवियर माउस क्लीक पैटर्न का परीक्षण किया तो वे संदिग्ध पाये गये परिणाम स्वरूप आयोग ने उन्हें लिखित परीक्षा परिणाम से बाहर कर दिया था और एसटीएफ द्वारा भी उन्हीं आठ अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्नातक स्तरीय परीक्षा में कुछ गड़बड़ी होने का मामला प्रकाश में आ गया और यह भर्ती भी बाधित हो गई और ईमानदार सरकार की छवि धूमिल करने वाले लोगों द्वारा इस भर्ती पर भी बिना सही तथ्य जाने अनर्गल आरोप लगा कर इसे निरस्त करने का माहौल बनाया जाने लगा, जिससे ईमानदार मेहनती अभ्यर्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्नातक स्तरीय भर्ती प्रकरण में अभी तक 42 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं। यहाँ तक कि 2016 की वीडीओ की भर्ती में भी गिरफ्तारियाँ होनी शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर वन दारोगा अभ्यर्थी बड़ी संख्या में शामिल रहे।