उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ठगी के शिकार सैकड़ों लोगों ने किया थाने का घेराव

देहरादून

उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में जनशक्ति चिटफंड कंपनी की ठगी का शिकार हुए सैकड़ों लोगों ने डोईवाला थाने का घेराव किया। इस अवसर पर यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि आरोपित कंपनी के अधिकारियों को गिरफ्तार करके उनकी चल अचल संपत्ति की कुर्की करके निवेशकों का पैसा लौटाया जाए, अन्यथा ठगी के शिकार हुए निवेशकों के साथ मिलकर सड़कों पर आंदोलन उग्र किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रमोद डोभाल ने इस बात पर काफी आक्रोश व्यक्त किया कि छोटे और गरीब निवेशकों की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपए चिटफंड कंपनी ठग कर ले गई और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यूकेडी कार्यकर्ताओं के साथ ठगी के शिकार हुए लगभग डेढ सौ लोग थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए और जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आए हुए निवेशकों ने अपने अपने संबोधन में आप बीती बयान की। इस अवसर पर अनेकों लोग शामिल थे।