आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अधिकार से ना रहे वंचित: रविशंकर
अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ब्लाक मुख्यालय के सभागार में बहुउद्देश्यीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें लोगों को कानूनी जानकारी दी गई। शिविर में लोग ने संबंधित समस्याओं के प्रार्थना पत्र भी सौंपे। अतिथियों ने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्राधिकरण के सचिव सिविल जज रविशंकर मिश्रा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी व्यक्ति अपने अधिकार से वंचित न रहे इसी उद्देश्य से शिविर आयोजित किए जाते हैं। शिविर मैं बीडीओ दिलमणी जोशी, पैनल अधिवक्ता भाष्कर पंत, रेंजर मदन लाल, एसओ दिनेश नाथ महंत, रघु तिवारी ,हेमा पांडे, किरण बाला, रोहित उप्रेती, बीना चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे। संचालन कविता जोशी ने किया।शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 13 शिकायतें दर्ज हुई। पेंशन के 28 प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर के 30 लोगों का समाधान हुआ। इस दौरान दिव्यांग प्रमाण भी बनाए गए।