उत्तराखण्ड

बीईओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

पिथौरागढ़। मूनाकोट खण्ड शिक्षाधिकारी सोनी मेहरा ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय,पेयजल व स्कूलों के भवनों की स्थिति को देखा। खण्ड शिक्षाधिकारी सोनी ने प्राथमिक विद्यालय जमतडी,जीआईसी क्वीतड,कृष्णा पब्लिक स्कूल,प्राथमिक विद्यालय मडसौनी,प्राथमिक विद्यालय बुडलगांव पहुंचकर विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान सीआरसी समन्वयक करन सामंत,प्रशासनिक अधिकारी देवराज सिंह मर्तोलिया मौजूद रहे।