उत्तराखण्ड

कर्मचारियों ने किया कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

रुड़की

दिल्ली की एक आउट सोर्स कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। एक केंद्रीय संस्थान के लिए कंपनी काम कर रही है। संस्थान के बाहर कर्मचारियों ने सड़क पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी की नई शर्त और नियम सही नहीं हैं। एक फार्म पर केवल हस्ताक्षर कराकर उनको वापस देने का दबाव बनाया जा रहा है। कांट्रेक्ट साइन होने से पहले हर कर्मचारी से दस हजार रुपये की डिमांड की जा रही है, जो उन्हें मंजूर नहीं है। बोनस भी कंपनी की ओर से नहीं देने की बात कही गई है। इसके अलावा कई अन्य नियम और शर्तें ऐसी है जो कर्मचारी विरोधी हैं। आरोप लगाया कि नई कंपनी की नई नीतियों से हर कर्मचारी का उत्पीड़न होगा। कर्मचारियों ने मांग की कि संस्थान की ओर से कंपनी का टेंडर निरस्त किया जाए और किसी और नई कंपनी को टेंडर दिया जाए। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने जब कंपनी के बारे में जानकारी जुटाई तो वह ब्लैक लिस्टेड भी मिली। कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द ही पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन को तैयार हो जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान भूपेंद्र सिंह, विकास कुमार, अभिषेक राणा, मोहित, राम कुमार, विनीत सैनी, गगन कुमार, विकास कुमार, आकाश कुमार, हर्षिता सिंघल, रवि, अमन सिंह, हिमांशु, केदारनाथ, अंकित, रोहित कुमार, अनीशा गुप्ता, नरेंद्र कुमार, शुभम कुमार, विशाल कुमार, अंकित बोहरा, सुनीत कुमार, विनीत कुमार, राहुल, कपिल, अभिषेक, मोहित सैनी, नितिन कुमार, आसिफ, महेश, मनीष, सोनू, गोविंद, मदन पाल, गगन सिंह, राहुल, फरहीन, अभिषेक, मनीष यादव, आकाश, गौरव कश्यप, अय्याज अली, मंगत गिरी, मनजीत, सुरजीत, विपिन कुमार, अरुण गुप्ता, विष्णु, दीपक, अमजद, सुमित, साहिल, आशू कुमार, नवीन और जितेंद्र आदि मौजूद रहे।