उत्तराखण्डमुख्य समाचार

नेहरू युवा केन्द्र देहरादून, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय मे तीन दिवसीय युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

देहरादून

नेहरू युवा केन्द्र देहरादून, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में रूलक राजपुर रोड़ देहरादून मे तीन दिवसीय युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ राकेश डंगवाल कॉपरेटर, मोटिवेशन स्पीकर एवं ब्राड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन देहरादून, गीताजंलि ढौढियाल दत्ता समुदाय विकास विशेषज्ञ और अवधेश कुमार शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता के हाथों किया गया। इस अवसर पर अनेकों गुर सिखाये जायेंगें। इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों जो कि नेहरू युवा केन्द्र के युवा क्लबों एवं एनएसएस से है जो कार्यक्रम में तीनों दिन अलग अलग प्रशिक्षणकर्ताआंे द्वारा युवा मंडल आंदोलन व्यक्ति विकास और जीवन कौशल संचार कौशल युवा केन्द्रित सामुदायिक विकास मॉडल आजादी का अमृत महोत्सव डिजिटल साहित्य स्मार्टफोन इंटरनेट का लाभ कैसे उठाना है और जिले में स्वयंसेवी अवसरों के माध्यम से सामुदायिक विकास आदि विषयांे पर 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।