बुआ का संपूर्ण जीवन समाज और अध्यात्म को समर्पित रहा: नड्डा
हरिद्वार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी शर्मा की अस्थि वीआईपी घाट से गंगा में प्रभावित की गई। इस दौरान नम आंखों के साथ जेपी नड्डा ने अपनी बुआ को अंतिम विदाई दी। भाजपा के तमाम नेताओं ने आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी। मालूम हो कि जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार की रात शांतिकुंज पहुंचे थे, देसंविवि में रात रुकने के बाद बुधवार सुबह वीआईपी घाट से अस्थियों का विसर्जन किया गया। इससे पहले शांतिकुंज में ही हवन किया।