आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार का पुतला जलाया
देहरादून
उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में एसटीएफ ने कई लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और उनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया है। एसटीएफ की टीम लगातार इन भर्ती घोटाले की जांच में जुटी है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से कई नकल माफिया पकड़े जा चुके हैं, तो वही विधानसभा में हुई भर्ती पर भी अब विपक्ष मुखर दिखाई दे रहा है। लगातार सरकार को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल घेरने का काम कर रही है। रविवार को आम आदमी पार्टी ने डोईवाला चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी और विधानसभा में बड़े भर्ती घोटाले हुए हैं जिसकी हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं और इन घोटालों में जो मंत्री लिप्त हैं उनको तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन भर्तियों में घोटाले हुए हैं उन भर्तियों को रद्द किया जाए और उन भर्तियों पर दोबारा परीक्षा करा कर उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को भर्ती किया जाए। उन्होंने कहा की उत्तराखंड के मंत्रियों ने बैकडोर से अपने रिश्तेदारों को भर्ती करवाया है, वहीं उत्तराखंड का बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड का युवा जाग चुका है और इन घोटाले का बदला लोकसभा चुनाव में लेकर रहेगा।