उत्तराखण्डमुख्य समाचार

यूपीपी नेता जगदीश चंद की हत्या के विरोध में विभिन्न संगठनों ने जलाया पुतला

लालकुआं

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कार रोड बिन्दुखत्ता बाजार में आज दर्जन भर संगठनों ने उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता जगदीश चंद की हत्या के विरोध में घृणित जाति मानसिकता का पुतला दहन किया। इस दौरान महिलाओं व युवाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए घृणित मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्नान किया। वहीं यहां से पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे यशपाल आर्या ने कहा कि अल्मोड़ा में हुई हत्या से स्वर्ण मानसिकता से ग्रसित समाज का स्पष्ट उदाहरण मिलता है। उन्होंने कहा समाज में ऐसी मानसिकता को खत्म करने के लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने जगदीश चंद के हत्यारों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिए जाने की मांग की। इस दौरान प्रगतिशील युवा संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, सर्वोदय शिल्पकार सेवा समिति, सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, परिवर्तन छात्र संगठन, दिव्यांग कल्याण समिति, युवा शिल्पकार समाज संगठन, अंबेडकर पार्क सेवा समिति आदि संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से जातिवादी मानसिकता का विरोध प्रदर्शन एवं आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे। बताते चलें कि अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण में बीती 01 सितंबर को अंतर्जातीय विवाह करने पर लड़की के सौतेले पिता जोगा सिंह व सौतेले भाई गोविंद सिंह ने उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता जगदीश चंद की नृशंस हत्या कर दी। हत्यारोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।