सरकार जनता के द्वार चौपाल में सुनी समस्यायें
काशीपुर। डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत हजीरो राजस्व ग्राम पट्टी वाले में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत डीडीओ तारा सिंह हयांकी ने जन चौपाल लगाई। चौपाल में विद्युत, संक्रामक रोग, राशन कार्ड, पेंशन, बाल पुष्टाहार आदि समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। यहां बीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी, राजेश यादव, अजहर अली, राशिद अली, गोपाल सिंह, बीपी पाठक आदि मौजूद रहे।