उत्तराखण्ड

कर्नाटक की घटना के विरोध में विहिप ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

देहरादून

विश्व हिंदू परिषद महानगर देहरादून ने कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। डीएम की अनुपस्थिति में ज्ञापन एडीएम शिव कुमार ने लिया। विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्म, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गुप्ता, विहिप जिला मंत्री श्याम शर्मा, विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत, संगठन मंत्री अमित कुमार, गोरक्षा प्रमुख नरेंद्र चौहान, मातृशक्ति से मीनू डिदान, राज नेगी आशीष बलूनी, महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष संजीव बालियान, खंड अध्यक्ष सुमित गुप्ता, विशाल महाजन आदि इस प्रदर्शन में शामिल हुए। महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल का कहना था कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ सुनियोजित तरीके से साजिश रची जा रही है। विहिप सरकार से मांग करता है कि कर्नाटक घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कर्नाटक में हर्षा के परिवार को सुरक्षा व आर्थिक मदद के साथ साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।