भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार सिंह फोनिया के निधन पर दुःख जताया
देहरादून
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उŲार įदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे केदार सिंह फोनिया के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गहरा शोक व्यक्त किया है। यहां विधानसभा अध्यक्ष ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति, शोकाकुल परिवार तथा समर्थकों को यह गहन दुरूख सहन करने की शक्ति देने की įार्थना की है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पार्टी संगठन एवं राज्य के विकास में केदार सिंह फोनिया का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा एक समर्पित जन नेता के तौर पर सदैव याद किए जायेंगे।