उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अधिकारियों में विधानसभा अध्यक्ष का खौफ खत्मः रघुनाथ

देहरादून

जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2021-22 में विčाानसभा में हुई भर्तियों में धांधली से संबंčिात पत्रावली उच्चाधिकारी के कई-कई बार अनुस्मारक भेजने के बावजूद भी दस्तावेज मुहैया ना कराने से विदित हो रहा है कि विधानसभा सचिवालय में įशासनिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी įतीत हो रहा है कि अधिकारियों में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का खौफ खत्म हो गया है ऐसे में भर्ती घोटाले के कर्णधार नेताओं और जालसाज नेताओं पर कैसे शिकंजा कसा जा सकेगा। इस अवसर पर नेगी ने हैरानी जताते हुए कहा कि उपसचिव žलेखा― द्वारा अनुभाग अधिकारी, अनुष्ठान अनुभाग, विधान सभा सचिवालय के माध्यम से पत्र įेषित कर भर्तियों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन लगभग चार माह से अधिक समय बीतने के उपरांत भी उनके आदेश को हर बार अनसुना कर दिया गया। इस अवसर पर नेगी ने कहा कि आखिर किसके निर्देश पर अनुभाग अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा įतीत होता है कि बहुत बड़ा दबाव इन महाशय पर है। मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष से मांग करता है किअधिकारियों पर चाबुक चलाएं।