उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अब यूजर चार्जेज में 30 रुपये की बढ़ोत्तरी से टूटी जनता की कमर

देहरादून

महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा है कि बिजली, पानी के बढ़े बिलों से įदेश की जनता की कमर पहले से महंगाई का भार झेल रही है। ऐसे में सरकार की ओर से आरटीओ से जूड़े कामांें में यूजर चार्जेज में 30 रुपये की बढ़ोत्तरी करके महंगाई का दंश झेल रही जनता पर एक और बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय įदेश में महंगाई का आलम ये है कि लोग अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि įदेश सरकार ने पानी और बिजली के बिलों में काफी बढ़ोत्तरी कर रखी है। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों को पानी और बिजली का बिल जमा करने के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ रहा है। वहीं रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। इस दौर में रूटीन में खाई जाने वाली सब्जियों के दाम रिक र्ड तोड़ रहे हैं। ऐसे में आम जनता को काफी सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले से ही कोरोना संक्रमण काल के कारण कई लोगों की नौकरी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में जो लोग काम भी कर रहे हैं तो उनका वेतन भी कूड़ाका से नहीं पड़ा है इस सब के बीच लगातार पिछल दो साल से महंगाई लगातार बढ़ रही है। महंगाई चरम इतना है कि आम जनता काफी परेशान हो गई है। उन्होंने कहा कि इस सब के बीच हाल ही में उŲारण सरकार की कैबिनेट बैठक में आरटीओ में काम कराने के लिए अब यूजर चार्जेस रूपये 20 से बढ़ाकर रूपये 50 कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से पूछना चाहती है कि आखिर डबल इंजन सरकार से आम जनता को क्या फायदा है। जब जनता ही अपने परिवार के पालन पोषण के लिए संघर्ष कर रही है। जनता का अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार से अब क्या उम्मीद लगाई जा सकती है। कुल मिलाकर सरकार जनता के ऊपर बिजली, पानी के बिल बढ़ाकर, आरटीओ में यूजर चार्ज बढ़ाकर, रसोई गैस के दाम बढ़ाकर, सब्जियों को महĄगा कर जनता को एक तरह से लूटने का काम कर रही है।