खेल महोत्सव में टैगोर सदन रहा अव्वल
ऋषिकेश
दून ग्रामर स्कूल में पांच दिवसीय खेल महोत्सव में विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। खेल महोत्सव में टैगोर सदन ने प्रथम, रमन सदन ने द्वितीय और मालवीय सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दून ग्रामर स्कूल अठूरवाला में पांच दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को फाइनल मुकाबले हुए। बालिका वर्ग के खो-खो में विवेकानंद सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग की वॉलीबाल स्पर्धा में विवेकानंद सदन और बालक वर्ग में मालवीय सदन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। गोला फेंक में टैगोर सदन की संजना और कार्तिक ने स्वर्ण पदक जीता। चक्का फेंक में रमन सदन की रिया और टैगोर सदन के बॉबी ने स्वर्ण पदक जीता। फुटबाल और रस्सा खींच प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान ऑल आवर टैगोर सदन ने प्रथम, रमन सदन ने द्वितीय, मालवीय सदन ने तृतीय तथा विवेकानंद सदन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर राष्ट्रीय एथलीट चैंपियन प्रीतम, विद्यालय महाप्रबंधक मनोरमा चमोली, प्रबंधक आशीष चमोली ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में भी तमाम प्रतियोगिताओं में शिरकत करने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर मन्नू चमोली, प्रधानाचार्या पूर्णिमा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।