जसपुर में 200 जरूरतमंदों को बांटी रजाइयां
काशीपुर
जनहित सेवा संगठन ने ठंड से बचाने को 200 जरूरमंदों को रजाइयां बांटी। शनिवार को मिलन मेरिज हॉल में संस्था ने समारोहपूर्वक 200 महिला पुरुषों को रजाइयां बांटी।
पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल, आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनूस चौधरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेध अध्यक्ष इंतजार हुसैन,पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि डोगरा, डॉ. एमपी सिंह, हाजी जाहिद, राशिद, आरिफ, सुल्तान भारती, आबिद नूरी, नौशाद सम्राट, राजकुमार, शाहनवाज ने संस्था के कार्यों को सराहा। यहां अध्यक्ष सोनू कादरी, शानेइलाही, फहीम, साकिब, रूबी, फखरूद्दीन, वसीम, इस्लामुद्दीन, सलीम, हाजी नासिर, नाजिर,जहीर, वसीम, शाहवली, मोबिन अहमद, साजिद, शाहरुख, फरमान, दिलशाद, आजम, जावेद, इरफान, अरबाज, वाजिद, आकिब इकबाल रहे।