चोरी की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार
हरिद्वार
नगर कोतवाली की सप्तऋषि पुलिस चौकी टीम ने चोरी की योजना बना रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रोड़ी बेलवाला स्थित झुग्गी झौंपड़ी बस्ती से चोरी की योजना बना रहे तीन लोगों रवि, दलीप शर्मा निवासी भूपतवाला व राजकुमार शर्मा निवासी सिडकुल मूलनिवासी लखनऊ यूपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ब्लेड कटर आदि भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी प्रकाशचंद, कांस्टेबल मनविन्दर सिंह व रघुवीर तोमर शामिल रहे।