उत्तराखण्ड

शिक्षकों के साथ मारपीट व अभद्रता पर रोष

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय शिक्षक संघ टिहरी ने जौनपुर के थत्यूड़ बाजार में शिक्षकों के साथ हुई मारपीट व अभद्रता किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। शिक्षक संघ ने एसएसपी टिहरी को पत्र प्रेषित करते हुए उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में शिक्षक संघ टिहरी के जिलाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत ने कहा कि बीते सोमवार को राइंका एवं राबाइंका थत्यूड़ के शिक्षक अन्य स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ अपने निजी वाहनों से स्कूलों में जा रहे थे, लेकिन टैक्सी यूनियन के कुछ लोगों ने शिक्षकों के वाहन रोककर उनके साथ मारपीट कर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिससे शिक्षकों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।