मुख्य समाचार

बलिदान दिवस पर याद किए गये क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन

श्रीनगर गढ़वाल। रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर में टिहरी जन क्रांति के नायक शहीद श्रीदेव सुमन को बलिदान दिवस पर याद किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य डा. रेखा उनियाल ने क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विद्यालय के छात्रों को उनके बलिदान और उनके द्वारा किए गये साहित्यिक, सामाजिक और साहसिक कार्य में बारे में जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर क्रांतिकारी श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर होली एंजिल स्कूल देवली कीर्तिनगर में इन्टरेक्ट क्लब के बच्चों ने विद्यालय में सुमन वाटिका स्थापित की। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय प्रकाश जोशी, इन्टरेक्ट क्लब के साक्षी राणा आदि मौजूद रहे। वहीं राइंका किलकिलेश्वर में वन विभाग के सहयोग से सुमन दिवस पर पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रौथाण, एनएस चौहान, आरसी बहुगुणा आदि शामिल रहे।