टिक्कमपुर में अलग अलग जगह से 2 बाइक चोरी
रुड़की
शनिवार रात लक्सर के टिक्कमपुर निवासी प्रदीप पुत्र सुरेंद्र ने अपनी बइक घर के बाहर खड़ी की थी। रात में किसी ने बाइक चोरी कर ली। वहीं, सुल्तानपुर के सलमान पुत्र दिलशाद की दादी बीमार थी। वह चचेरे भाई की बाइक से दादी को लेकर टिक्कमपुर में एक क्लिनिक पर लाया था। यहां उसकी बाइक भी चोरी हो गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।