उत्तराखण्डमुख्य समाचार

प्रेमिका से विवाद में प्रेमी ने उसी के घर में दे दी जान

रुड़की। दाबकी कलां के युवक के अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर फांसी लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला पर युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। कोतवाली के दाबकी कलां गांव निवासी युवक अमित (33) पुत्र महीपाल शादीशुदा है। उसका 10 साल का एक बेटा भी है। बताया गया है कि अमित का प्रेम संबंध गांव की प्रीती पत्नी सुमित से था। सोमवार शाम को खाना खाकर अमित घेर में सोने की बात कहकर प्रीती से मिलने उसके घर पहुंच गया। उस रात प्रीती का पति एक निजी फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी पर था। आधी रात में प्रीती ने पूर्व प्रधान सतवीर चौधरी को फोन किया। बताया कि अमित ने उसके घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। इस पर वे अमित के परिजनों को लेकर उसके घर पहुंचे तो अमित का शव प्रीती के घर में तख्त पर पड़ा मिला। इस पर पुलिस को बुलाया गया।