“इलेक्शन स्टोरीस” टैब में अपलोड करेंगे चुनाव के अनुभव
देहरादून
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न हित धारकों (स्टैक होल्डर्स) तक व्यापक पहुंच बनाए जाने के दृष्टिगत इलेक्शन मैनेजमेंट एवं इलेक्ट्राल गर्वनेंस के क्षेत्र में प्रेरक आटिकल्स/सक्सेस स्टोरीस/बैस्ट प्रैक्टिस आदि साझा करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइड पर तैयार एक विशेष “इलेक्शन स्टोरीस” टैब में अपलोड/प्रदर्शित किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.के मिश्रा ने संबंधित नोडल अधिकारियों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफलतापूर्वक सम्पादन एवं इस दौरान सामने आई चुनौतियों एवं उसके समाधान में की गई कार्यवाही आदि अनुभवों को संकलित करते हुए समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोरधन सिंह, अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
–