15 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पौड़ी
थलीसैंण में पुलिस ने 15 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नियमित चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने शराब तस्कर पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिले में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों के बाद पुलिस एक्शन मूड में है। थलीसैंण थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने नियमित चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्तर से 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की हैं। तस्कर की पहचान खीम लाल पुत्र बलिराम, निवासी ग्राम पीपल कोट के रूप में की गई। बताया कि शराब तस्कर को दोघट तिराहा थलीसैंण से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चेकिंग अभियान टीम में कांस्टेबल निरंजन कुमार और आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।