मुख्य समाचारराज्यों से

चोरों ने जनरल स्टोर से चुराया लाखों रुपये का सामान

रुद्रपु

चोरों ने जनरल स्टोर से पचास हजार का सामान व पचास हजार रुपये की नगदी चुरा ली। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विशम्बर नाथ पुत्र चमन लाल निवासी किच्छा निकट टेलीफोन एक्सचेज आवास विकास किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी शिव जनरल स्टोर के नाम से सिद्धू गली में दुकान है। गुरुवार सुबह दुकान का शटर क्षतिग्रस्त मिला। दुकान के अंदर जाने पर उसने दुकान का सामान अस्त व्यस्त देखा। विशम्बर ने आरोप लगाया कि चोर उसकी दुकान से लगभग पचास हजार रुपये का सामान और पचास हजार रुपये नगद चुरा कर ले गये। दुकान के अंदर का सीसीटीवी कैमरा देखने पर पर उसमें सामान चुराता हुआ मार्केट का चौकीदार नजर आया। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।