उत्तराखण्डमुख्य समाचार

छात्रों को बताए सुरक्षा और बचाव के टिप्स

 रुडकी

श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड एलाइड साइंसेस में अधिकारियों ने छात्रों को सड़क पर चलते वक्त सुरक्षा और सतर्कता को लेकर जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यातायात के नियमों का पूरा पालन किया जाना चाहिए।
इंस्टीट्यूट में यातायात जागरूकता को लेकर कार्यक्रम में एआरटीओ (प्रवर्तन) कुलवंत सिंह चौहान और यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती है। जिसमें करीब डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है। बताया कि हेलमेट अवश्य पहनें, ट्रिपल राइडिंग न करें, नशे में वाहन न चलाएं, ओवर स्पीड में न चलें, ओवरटेक न करें और अपनी साइड में ही चलें।