उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कमेटी ने राशन कार्डों की जांच शुरू की

रुड़की

नगर पंचायत में फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायत कुछ लोगों ने की थी। शिकायत के आधार पर तीन सदस्यी जांच समिति ने बेडपुर में 16 राशन कार्डधारकों की जांच की। शिकायकर्ता ताहिर हसन ने जेएम अभिनव शाह से बेडपुर में फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायत की थी। जेएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई। जांच कमेटी में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी, ईओ और लेखपाल को शामिल किया गया।