उत्तराखण्डमुख्य समाचार

किसानों ने वैज्ञानिकों से समस्याएं साझा की

चम्पावत

भारतीय यूनियन के किसान पदाधिकारियों ने उद्यान विभाग और कृषि अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों से मुलाकात की। जिसमें किसानों की समस्याओं‌ को लेकर विचार विमर्श किया गया। यूनियन के जिलाध्यक्ष मदन पुजारी के नेतृत्व में एडीओ आशीष रंजन खर्कवाल और कृषि विज्ञान केंद्र की कृषि वैज्ञानिक डॉ. रजनी पंत से मिले। उन्होंने सीजन में किसानों को बीजों की उपलब्ध कराने और आगामी सीजन के लिए ग्राम सभा को चयनित कर फलों के बगीचे लगाकर किसानों की आय बढ़ाने की मांग की। डॉ. रजनी पंत ने कहा आगामी सीजन के लिए प्याज और गोभी की पौध पर्याप्त मात्रा में तैयार किए जा रहे हैं। जो किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कीवी के पौधों की बड़ी मात्रा में तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। कहा कि जो किसान बाहर से कीवी के पौधे मंगवाते थे, उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र में उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान राजू पुनेठा, रमेश राय, गोविंद चौबे, मोहन बगौली, राजकिशोर साह, दयाकिशन, गणेश दत्त, गणेश चौबे, उर्वा दत्त चौबे रहे।