दीपिका के उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन होने पर बांटी मिठाई
पिथौरागढ़
सिरकुच गांव की बेटी दीपिका चंद का उत्तराखंड अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन होने पर मूनकोट के खेल प्रेमियों में खुशी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश चन्द के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। कहा सीमांत की बेटी ने यह उपलब्धि हासिल कर हमारा गौरव बढ़ाया है। अन्य बेटियों को भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। दीपिका के पिता भूपेंद्र चंद गांव के प्रधान रह चुके हैं। इस मौके पर बड़ालू के प्रधान दिवाकर जोशी, अनिल रावत, ललित चन्द, चन्द्र शेखर भट्ट, जैक चन्द, कुंडल सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।