उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

शत्रु संपत्ति बेचने के नाम पर दो करोड़ की धोखाधड़ी

हरिद्वार

क्षेत्र के गांव जगजीतपुर निवासी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि किराना कारोबारी रामप्रकाश निवासी मोहल्ला होली ने मातृ सदन आश्रम के पास एक भूमि को अपना बताया था। जानकारी दी थी कि भूमि उसकी पत्नी रेणू गोयल के नाम पर है। आरोप है कि दंपति ने उसे 23 मई 2022 को भूमि विक्रय कर दी और उसने अलग अलग बैंक खाते में उसे दो करोड़ रुपये की रकम अदा कर दी। आरोप है कि उसे कुछ समय बाद पता चला कि उसे बेची गई संपत्ति शत्रु संपत्ति है।