उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

चाय विक्रेता की हत्या करने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

हरिद्वार

उत्तरी हरिद्वार में चाय विक्रेता की हत्या का खुलासा शहर कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर करते हुए आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी से छेड़छाड़ करने पर ही कबाड़ी ने चाय विक्रेता की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। शनिवार सुबह भूमा निकेतन आश्रम के ठीक सामने पेशे से चाय विक्रेता रमेश गुप्ता, निवासी लखीमपुर खीरी यूपी का खून से लथपथ शव मिला था। सामने आया था कि चाय विक्रेता की एक कबाड़ी ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या की है। शहर कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में मनीष कुमार पुत्र कृष्ण पाल, निवासी गंगोह सहारनपुर यूपी की तरफ से कबाड़ी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को रविवार सुबह मोतीचूर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी दीपक यादव पुत्र शंकर सिंह निवासी गांव हडिया इलाहाबाद यूपी ने कबूला कि सुबह के वक्त कूड़ा बीनते हुए रमेश गुप्ता ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। वह भी उसके साथ ही कूड़ा बीन रही थी। इसी बात को लेकर उसने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के परिवार के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई सतेंद्र बुटोला, एसआई संजीत कंडारी, एसआई शैलेंद्र ममगाईं, हेड कांस्टेबल संजय और मनविंदर शामिल रहे।