गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई
पौड़ी
खातस्यूं पट्टी के पातल गांव के ग्रामीणों ने गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है शाम ढलते ही गुलदार गांव की ओर रूख कर रहा है। जिससे ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर है। पातल गांव के ग्रामीण राजेश असवाल, रमेश चंद्र, प्रदीप असवाल, धीरज सिंह, सौकार सिंह, गीता देवी, देवेश्वरी देवी, रजनी आदि ने बताया कि गांव में पिछले करीब 1 महीने से गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। गुलदार कई मवेशियों का शिकार भी कर चुका है। गुलदार के गांव के पास आने से ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।