मुख्य समाचारराज्यों से

रक्षाबंधन में घर नहीं पहुंच पा रहे हैं लाखों लोग

नई दिल्ली

रक्षाबंधन के त्यौहार पर घर जाने के लिए लोगों को रेल और हवाई जहाज में सीट नहीं मिल रही है। हवाई जहाज, रेल का किराया स्पेशल ट्रेन और तत्काल टिकट के नाम पर कई गुना बढ़ा दिया गया है।हवाई हवाई जहाज में हर घंटे फेयर बदल रहा है। हवाई जहाज की टिकट दो से तीन गुना दामों में यात्रियों को खरीदनी पड़ रही है।
एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस ने कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने भी मेंटेनेंस को लेकर कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिसके कारण यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए रेल और बस की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।
यात्रियों से भारी भरकम शुल्क बसों में वसूल किया जा रहा है। यात्री भीड़ भरी बसों मैं मनमाना किराया देकर सफर करने मजबूर हैं। रेलवे द्वारा त्यौहार के टाइम पर पर्याप्त ट्रेन नहीं चलाए जाने और त्योहार के समय मेंटेनेंस ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने जो ट्रेन मेंटेनेंस के लिए निरस्त की हैं। उनका शुल्क वापस किया जा रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था रेलवे द्वारा नहीं किए जाने से यात्री भारी परेशानी में है। छुट्टियों के समय इसी तरीके की समस्या हर त्यौहार में देखने को मिलती है।