रानीखेत की प्रीति गोस्वामी को दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी अवार्ड मिला
अल्मोड़ा
रानीखेत की दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी अवार्ड से नवाजी गईं हैं। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें राज्य स्तरीय दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी का सम्मान दिया। नैनीताल हाईकोर्ट में वकालत का कार्य करने वाली प्रीति ने बीते माह राष्ट्रीय स्तर की पैरा तैराकी चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। विश्व दिव्यांग दिवस पर देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एडवोकेट प्रीति गोस्वामी को उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। मूल रूप से रानीखेत पाखुड़ा निवासी सेवानिवृत्त कर्नल जीजी गोस्वामी की पुत्री प्रीति हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस कर रही हैं, वह समाज सेवा के कार्यों से भी लंबे समय से जुड़ी रही हैं। प्रीति बेहतरीन तैराक भी हैं। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद प्रीति ने गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान प्राप्त किया था। प्रीति की इस उपलब्धि पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उत्तराखंड भाजपा सह प्रभारी रेखा वर्मा, ताड़ीखेत के ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व प्रमुख रचना रावत, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के मुख्य संरक्षक नंद किशोर गर्ग, जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी सेहत खेल प्रेमियों और क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए प्रीति को शुभकामनाएं दीं हैं।