उत्तराखण्डमुख्य समाचार

महिला सशक्तिकरण के लिए बिनाई प्रशिक्षण शुरू

अल्मोड़ा

जिले से लगे सीमांत क्षेत्र चमोली के माईथान में नाबार्ड के आजीविका और उद्यम विकास परियोजना के तहत बिनाई प्रशिक्षण का उद्घाटन तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित गेवाड़ संकल्प समिति के अध्यक्ष भावना शर्मा किया। गेवाड़ संकल्प समिति की ओर से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में 90 महिलाओं को तीन बेंच में प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक ने महिलाओं को आजीविका संवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया। गेवाड़ संकल्प समिति की अध्यक्ष भावना शर्मा ने प्रशिक्षण के क्रिया कलापों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में 17 समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। यहां गुड्डी देवी ,मुन्नी बिष्ट ,कस्तूरी देवी ,कमला देवी आदि मौजूद रहीं।