मुख्य समाचारराज्यों से

मराठी फिल्मों के अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का हार्ट अटैक से निधन

मुंबई 

मराठी इंडस्ट्री से हाल ही में बुरी खबर आई है। खबर हैं कि अपने अभियन से मराठी थिएटर और सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता प्रदीप पटवर्धन अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने गिरगांव स्थित अपने घर में 64 की उम्र में अंतिम सांस ली। कथित तौर पर प्रदीप पटवर्धन का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ। प्रदीप पटवर्धन अपनी तबियत के चलते कुछ समय से फिल्म और थिएटर में सक्रिय नहीं थे।
मोरूची मावाशी के नाटक में प्रदीप पटवर्धन द्वारा निभाए गए किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। उन्होंने कई नाटकों और फिल्मों में यादगार भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। उन्होंने भरत जाधव, विजय चव्हाण, विजय पाटकर जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ मंच की शोभा बढ़ाई है। श्नवरा माजा नवसाचाश्, श्लवू का लाठश् फिल्मों में उनकी दिलचस्प भूमिकाओं ने दर्शकों को हमेशा हंसाया। अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले इस अभिनेता ने अपने करियर में कुछ सीरियस भूमिकाए भी की। एक दो बार विलन के किरदार के साथ भी उन्होंने एक्सपेरिमेंट की लेकिन लोगों को उनके कॉमेडी किरदार ही ज्यादातर पसंद आए।