सीपीएम ने कॉमरेड के निधन पर जताया शोक
अल्मोड़ा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं साहित्यकार कॉमरेड बची राम कोंस्वाल के निधन पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने गहरा शोक व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने पार्टी के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। यहां सीपीएम जिला सचिव दिनेश पांडे, पूर्व सचिव आरपी जोशी, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की केंद्रीय कमेटी सदस्य सुनीता पांडे, जिला सचिव राधा नेगी, मुन्नी प्रसाद, जनवादी नौजवान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष यूसुफ तिवारी, भोली भाई, योगेश कुमार, अशोक पंत, दामोदर, किशन भंडारी, सीटू के डीएस फर्त्याल, दीपक कुमार रहे।